गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर गोष्ठी
![गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर गोष्ठी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर गोष्ठी](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/09/kpg-1.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर 2024 तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उमट्टा के ग्रामा प्रधान महेंद्र कुमार ने गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा हमारे आस-पास स्वच्छता का हमारे जीवन पर व्यापक असर देखने को मिलता है। उन्होंने एनएसएस के स्वयं सेवियों का आहवान किया कि वो स्वच्छता को लेकर आम लोगों को जागरूक करें।
कॉलेज के प्रिभारी प्रिंसिपल डॉ अखिलेश कुकरेती ने कहा कि स्वच्छता केवल हमारे आस-पास की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज और विचारों की शुद्धता का भी प्रतीक है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अभी तक साफ सफाई व महाविद्यालय के गमलो में लगे पौधों की निराई- गुड़ाई का कार्य किया जा चुका है।
विचार गोष्ठी में स्वयंसेवी अंशुल रावत, मंजू, अंकिता व अन्य ने अपने विचार साझा किये स इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिना नौटियाल, डॉ चंद्र मोहन जनस्वाण, डॉ. हरीश बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।