गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में एबीसी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिटः अनुप्रयोग एवं समझ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।
शनिवार को कार्यशाला के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने इससे संबंधित समस्याओं को विषय विशेषज्ञों के सम्मुख रखा और अपने अनुभव भी साझे किए। बताया कि कार्यशाला उनके लिए कैसे लाभादायक रही। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शंकाओं का निराकरण किया।
अंतिम दिन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वीएन.खाली ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन हेतु आयोजक समिति को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के अनुभव छात्र/छात्राओं के काम आएंगे।
इस मौके पर डॉ. हिना नौटियाल, डॉ पूनम, डॉ. कमलेश चंद्र लोहनी, डॉ. हरीश बहुगुणा उपस्थित रहे।