गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के एनएसएस के स्वयं सेवियों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
सोमवार को कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन प्रांगण, पार्किंग, व क्यारियों में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की पार्किंग में उगी झाड़ियो का कटान, क्यारियों की निराई-गुड़ाई की गई और झाड़ियां व प्लास्टिक अपशिष्ट को अलग-अलग एकत्रित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवियों सलोनी, अजय, मंजू, अभिषेक, रिया, अंशुल व राहुल ने भी स्वेच्छा से इस अभियान में भाग लिया और महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वी. एन.खाली ने इस अवसर पर कहा कि स्वयंसेवियों द्वारा किया गया यह प्रयास सभी के लिए प्रेरणादायक है। महाविद्यालय परिसर को सुंदर व स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है ।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा, हिना नौटियाल व डॉ चंद्र मोहन जनस्वाण उपस्थित रहे।