गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर आयोजित कार्यशाला में वन समेत तमाम अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर जोर दिया गया।

शुक्रवार को कॉलेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डी०एस० नेगी एवं मुख्य वक्ता उप संभागीय वन अधिकारी कोटद्वार रजत कपिल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. नेगी कहा कि विकास के साथ-साथ हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है, उन्होंने मैती आंदोलन का उदाहरण देकर वन संरक्षण पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता रजत कपिल ने कहा कि वन हमारे ग्रह की जीवन रेखाएं हैं, जो लाखों लोगों को ऑक्सीजन भोजन ,दवा,आजीविका प्रदान करते हैं ।

भारत में वन संस्कृति, अर्थव्यवस्था और जैव विविधता से गहराई से जुड़ी है और उनकी सुरक्षा केवल एक पर्यावरणीय आवश्यकता नहीं बल्कि एक मौलिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर राखी डिमरी ने कहा कि वन हमारे पारिस्थितिक तंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं, वनों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे मेंजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है इस वर्ष की थीम “वन और भोजन है” जो वनों और वैश्विक खाद्य सुरक्षा के बीच गहरे संबंध पर जोर देती है।

अंत में डॉक्टर सरिता चौहान के द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रोशनी असवाल द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में डॉक्टर सुमन सिंह, डॉक्टर नीता भट्ट, डॉक्टर सीमा कुमारी, डॉक्टर मीनाक्षी वर्मा डॉक्टर स्मिता, कुलदीप सिंह, कमलेश कुमार, वन विभाग के कर्मचारी व स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *