गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार के वनस्पति विज्ञान विभाग में निबंध एवं पुष्प सज्जा प्रतियोगिता

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार के वनस्पति विज्ञान विभाग में निबंध एवं पुष्प सज्जा प्रतियोगिता
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के वनस्पति विज्ञान में आयोजित निबंध एवं पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को वनस्पति विज्ञान विभाग के शैक्षिक कार्यक्रमों का कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीएस नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र/छात्राओं को विषय संबंधित जानकारियों के साथ व्यक्तित्व विकास मंे सहयोग करते हैं। कहा कि इससे आगे बढ़ने और स्वयं को प्रोजेक्ट करने में मदद मिलती है।

विभाग प्रभारी डॉ. राखी डिमरी ने कहा कि यह पुरस्कार वितरण समारोह आप सबकी उपलब्धियां और सफलताओं को साझा करने का अवसर है जिन छात्राओं को पुरस्कार मिला है उन्हें बधाई एवं जो पुरस्कार से वंचित रह गए वह निराश ना हो उनके पास भविष्य में अनेक अवसर होंगे और वह निश्चित रूप से पुरस्कार प्राप्त करेंगे ।

विभाग में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय जल है तो कल है में प्रथम पुरस्कार श्रेया चौधरी बी०एससी० सषठम सेमेस्टर द्वितीय स्थान महिमा रावत एम०एससी० चतुर्थ सेमेस्टर और तृतीय स्थान सोनाक्षी भंडारी एम०एससी० 4जी सेमेस्टर ने प्राप्त किया। पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिमा एवं दीपांशी चतुर्थ सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान नमिता बी०एससी० द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर सुमन सिंह राणा डॉक्टर नीता भट्ट एवं डॉक्टर श्वेता कुकरेती रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमन सिंह राणा के द्वारा किया गया अंत में डॉक्टर श्वेता कुकरेती द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में वीरेंद्र सैनी, शीशपाल राणा, कुलदीप सिंह कमलेश कुमार एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *