गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रयोगशाला का उदघाटन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा की स्पीकर रितु खंडूड़ी ने उदघाटन किया।
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी प्रयोगशाला के उदघाटन के मौके पर पर कहा कि पत्रकरिता और जनसंचार के छात्रों को फोटोग्राफी, जनसंचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एक छात्र का डॉक्टर, इंजिनियर, शिक्षक बनना ही पर्याप्त नहीं बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना हर इंसान का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास के लिए जो भी संभव हो सकेगा मैं वह हर संभव प्रयास करूंगी। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डी. एस. नेगी ने मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी भूषण का स्वागत किया। उन्होंने जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं को प्रयोगशाला बनने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की समन्वयक प्रोफेसर प्रीती रानी ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष का प्रयोगशाला निर्माण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे प्रोफेशनल कोर्स से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर बसंतिका कश्यप ने सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ. सुषमा थलेड़ी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे ।