कोट ब्लॉक को है डिग्री कॉलेज का इंतजार

तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। पौड़ी जिले का कोट ब्लॉक एक अदद डिग्री कॉलेज के लिए तरस रहा है। राज्य गठन के बाद विधानसभा और लोकसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों ने कभी इस पर गौर नहीं किया।
पौड़ी जिले का कोट ब्लॉक राज्य के उन चंद ब्लॉकों में शामिल है जहां एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। पिछले 25 सालों में राज्य सरकार ने थोक के भाव डिग्री कॉलेज खोले। कुछ ब्लॉकों मंे तो डिग्री कॉलेजों की संख्या पांच तक पहुंच गई। मगर, कोट ब्लॉक अभी भी डिग्री कॉलेज के लिए तरस रहा है।
डिग्री कॉलेज को लेकर कई बार मांग भी उठती रही है। समय-समय पर क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं ने इसको लेकर हां-हां भी की। मगर, डिग्री कॉलेज को लेकर कुछ बात नहीं बनीं।
जबकि नाहसैंण, दोंदल और सबधारखाल क्षेत्र डिग्री कॉलेज का दावा रखते हैं। उक्त क्षेत्र में इंटर कॉलेजों की संख्या भी पर्याप्त है। डिग्री कॉलेज न होने की वजह से क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित हो रही हैं। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि या तो गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज या फिर श्री देव सुमन उत्तरखंड विश्वविद्यालय का कैंपस कोट ब्लॉक में खुलना चाहिए।