कोट ब्लॉकः सपनों की उड़ान कार्यक्रम संपन्न

विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल रहे छात्र जिले में करेंगे ब्लॉक का प्रतिनिधित्व
तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। कोट ब्लॉक की सपनों की उड़ान कार्यक्रम संपन्न हो गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने संकुलों का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव की अध्यक्ष में संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। सपनों उड़ान कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कुर्सी दौड़ में बलमणा संकुल ने प्रथम, नींबू दौड़ में सबधारखाल संकुल ने प्रथम, लोकगायन और नुक्कड़ नाटक में खोलाचौरी संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्टॉल प्रदर्शनी में बलमणा संकुल प्रथम रहा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी ने ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र/छात्राओं का स्वागत किया। साथ उन्होंने कहा कि अव्वल रहे छात्र/छात्राओं जिले में ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए तैयारी करें। इस हेतु उन्होंने छात्र/छात्राओं ने शुभकामनाएं दी।
खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने कहा कि ब्लॉक में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं ने प्रदर्शन शानदार है। जिला स्तर पर इसे और बेहतर करने के प्रयास किए जाएं। कार्यक्रम का संचालन हेमंत गैरोला ने किया।
इस मौके पर पल्लवी शर्मा, राकेश सिंह, अजय प्रकाश, रमेश भटटगाईं, प्रमोद उनियाल, इंदु रावत, भूपेंद्र रावत, अंजलि रावत, अनूप गैरोला, राजेंद्र कुमार, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।