कोट ब्लॉक की पाक कला में जीपीएस बुरांसी की रचना प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। स्कूल की भोजन माताओं की ब्लॉक स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुरांसी की भोजन माता श्रीमती रचना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को बी0आर0सी0 कोट में आयोजित पाल कला प्रतियोगिता में तीन संकुलों की भोजन माताओं ने प्रतिभाग कर अपनी पाक कला के हुनर का प्रदर्शन किया। चयन समित द्वारा भोजन माता को गहथ का फाना बनाने हेतु निर्देशित किया गया था।
भोजन माताओं के द्वारा गुणवत्ता एवं विभागीय निर्देशानुसार पकवान तैयार किये गये। पाक कला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुरांसी की श्रीमती रचना देवी ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरखाल की ताजम्बरी देवी ने द्वितीय और सुलोचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में , जिला खाद्य सुरक्षा एवं संरक्षा अधिकारी अजब सिंह रावत द्वारा खाने बनाने के तेल की गुणवत्ता के बारे में अवगत करवाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति द्वारा चयनित भोजन माता को जनपद स्तर पर प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रदीप चन्द्र नैथानी आदि मौजूद रहे।