कोट ब्लॉक की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत प्रतियोगिता संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, आरएए के तहत कोट ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हो गई। ब्लॉक में अव्वल रहे छात्र/छात्राएं जिले में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शनिवार को कोट ब्लॉक के माध्यमिक स्कूलों की आरएए के तहत आयोजित क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूदेव थपलियाल और प्रवक्ता सन्तोष सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड कोट के विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में त्।। क्विज में रा0इ0का0 कोट द्वारा प्रथम स्थान, रा0इ0का0 खोलाचौरी द्वितीय स्थान एवं रा0इ0का0 सबधरखाल द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रा0इ0का0 कोट, रा0का0उ0मा0वि0 कोटसाड़ा द्वितीय स्थान, रा0उ0मा0वि0 पलोटा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में श्री कैलाश पंवार, ममता उनियाल, जयवीर सिंह लिंगवाल, लक्ष्मी राणा, अरविन्द असवाल, सीमा रावत, गोपाल सिंह बिष्ट, राजेन्द्र कुमार, हीरा सिंह इत्यादि उपस्थित थे।