स्कूल/ कॉलेजों के पाठयक्रम में शामिल हो वृ़क्षारोपण और संरक्षण कार्य
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राष्ट्रीय वन विद्यार्थी अभियान के प्रमुख डा. किशोर चौहान ने वृक्षारोपण और संरक्षण के कार्य को स्कूल/कॉलेजों के पाठयक्रम में शामिल करने की मांग की है।
राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित ज्ञापन और स्कूली शिक्षा के आलाधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में डा. किशोर चौहान ने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि छात्र/छात्राओं और युवाओं को इस कार्य से सीधे जोड़ा जाए।
ऐसा वृ़क्षारोपण और संरक्षण के कार्य को स्कूल/कॉलेजों के पाठयक्रम में शामिल कर किया जा सकता है। ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रीय वन विद्यार्थी अभियान के के तहत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में छात्र/छात्राओं के सहयोग से किए गए कार्यों को विशेष तौर पर उल्लेख किया है।
कहा कि आदर्शन पर्यावरणीय परिस्थितियों के संरक्षण के लिए जरूरी है कि इस पर धरातलीय कार्य किए जाएं।