खिर्सू ब्लॉक क्रीड़ा प्रतियोगिताः मिलन, नूरअमन और अतीता चैंपियन घोषित

खिर्सू ब्लॉक क्रीड़ा प्रतियोगिताः मिलन, नूरअमन और अतीता चैंपियन घोषित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक की दो दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में मिलन कुमार, नूरअमल और अतीता चैंपियन बनें।

एनआईटी मैदान में हुई दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत छात्र/छात्राओं ने खेलों में दमखम और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राथमिक वर्ग में मिलन कुमार ने 50 मी०, 100 मी० और लम्बी कूद मै प्रथम स्थान प्राप्त कर चौपियंसशिप प्राप्त की।

सब जूनियर वर्ग में संकुल डांग से नूरअमन द्वारा 50 मी० 100 मी० और लम्बी कूद मै प्रथम स्थान प्राप्त कर चौंपियंस शिप प्राप्त की। सब जूनियर बालिका वर्ग में संकुल डांग से अतीता ने 200 मी० ,400 मी० और लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर चौंपियंस शिप प्राप्त की।लोकनृत्य प्राथमिक/ सब जूनियर वर्ग डांग संकुल प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोदा और चमराड़ा संकुल द्वितीय रहे। समूहगान में डाँग संकुल प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्ताक्षरी में प्राथमिक स्तर पर संकुल गोदा प्रथम और सबजूनियर स्तर संकुल डांग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर में सुलेख अंग्रेजी आरुषि प्रथम संकुल भट्टीसेरा, पीयूष द्वितीय संकुल देवलगढ, श्रेया तृतीय संकुल खिर्सू सुलेख हिन्दी,कार्तिक प्रथम संकुल चमराडा, दिवांशी द्वितीय संकुल चमराड़ा श्वेता तृतीय संकुल देवलगढ़, मानचित्र विवेक कुमार प्रथम, डांग संकुल अनुभी काला द्वितीय संकुल चमराड़ा आयुष तृतीय संकुल गोदा प्राथमिक स्तर में सुलेख अंग्रेजी राधिका प्रथम संकुल भट्टीसेरा अनुभूति द्वितीय संकुल डांग उपासना तृतीय संकुल देवलगढ सब जूनियर स्तर में सुलेख हिन्दी अक्षत प्रथम संकुल चमराडा उपासना द्वितीय संकुल देवलगढ प्रतिज्ञा तृतीय संकुल डांग मानचित्र बैभव प्रथम डांग संकुल उपासना द्वितीय संकुल देवलगढ़ अक्षय प्रताप तृतीय संकुल भट्टीसेरा।

समापन कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक हरविंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की हौसलाफजाई की और अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पद्मेंद्र सिंह लिंगवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन श्रीमती रेखा नेगी ब्लॉक खेल समन्वयक नवीन नेगी,सहायक समन्वयक आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *