खिर्सू ब्लॉक की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में डांग संकुल का दबदबा
मिलन और कनक ने जीती फर्राटा दौड़
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक की दो दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता जीआईएंडटीआई मैदान में शुभारंभ हो गया। पहले दिन हुई सौ मीटर की फर्राटा दौड़ में बालक वर्ग में डांग संकुल के मिलन कुमार और बलिका वर्ग में कनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी अश्विनी रावत ने दो दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और खेल प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।
शुभारंभ के मौके पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के अध्यक्ष पद्मेंद्र सिंह लिंगवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन श्रीमती रेखा नेगी ,ब्लॉक अध्यक्ष,राजकीय शिक्षक संघ जयकृत भण्डारी , ब्लॉक खेल समन्वयक नवीन नेगी,सहायक समन्वयक धर्मेंद्र सिंह कैन्तुरा तारेन्द्र सिंह, विकास शाह , जिला मंत्री मुकेश काला , जिला सहायक खेल समन्वयक ललित बिष्ट, सीआरसी समन्वयक जयदयाल चौहान, संजय नौडियाल, नवीन धारीवाल,विपिन गौतम आदि मौजूद रहे।
पहले दिन हुई 50 मी० दौड बालक वर्ग में मिलन कुमार प्रथम संकुल डांग, आदित्य रावत द्वितीय संकुल गोदा, नितिन कुमार तृतीय संकुल खिर्सू, 50 मी० दौड बालिका वर्ग में कनक प्रथम संकुल डांग, अर्पिता द्वितीय संकुल भट्टीसेरा, मुस्कान तृतीय संकुल चमराड़ा, 100 मी० दौड बालक वर्ग में मिलन कुमार प्रथम संकुल डांग, आकाश द्वितीय संकुल देवलगढ,प्रियांशु तृतीय संकुल भट्टीसेरा, 100 मी० दौड बालिका वर्ग में कनक प्रथम संकुल डांग, आरुषि द्वितीय संकुल भट्टी सेरा, मुस्कान तृतीय संकुल चमराड़ा।
200 मी० दौड बालक वर्ग में आद्धिक प्रथम संकुल डांग, अंकित द्वितीय संकुल खिर्सू, गौरव तृतीय संकुल गोदा, 200 मी० दौड बालिका वर्ग में बैष्णवी प्रथम संकुल डांग, गुंजन द्वितीय संकुल खिर्सू, नव्या तृतीय संकुल गोदा,400 मी० दौड बालक वर्ग में आकाश प्रथम संकुल देवलगढ,आदित्य द्वितीय संकुल गोदा, अंकित तृतीय संकुल खिर्सू, 400 मी० दौड बालिका वर्ग में आरुषि प्रथम संकुल भट्टीसेरा, अनिशा द्वितीय संकुल गोदा,दीपशिखा तृतीय संकुल डांग, लम्बी कूद बालक वर्ग में मिलन कुमार प्रथम संकुल डांग, आकाश द्वितीय संकुल देवलगढ, वैभव तृतीय संकुल भट्टीसेरा, लम्बी कूद बालिका वर्ग में बैष्णवी प्रथम संकुल डांग, आरुषि द्वितीय संकुल भट्टीसेरा, अनीषा तृतीय संकुल गोदा, लोकनृत्य डांग संकुल प्रथम,गोदा संकुल द्वितीय
सुलेख अंग्रेजी आरुषि प्रथम संकुल भट्टीसेरा,पीयूष द्वितीय संकुल देवलगढ श्रेया तृतीय संकुल खिर्सू, सुलेख हिन्दी कार्तिक प्रथम संकुल चमराडा,दिवांशी द्वितीय संकुल चमराड़ा,श्वेता तृतीय संकुल देवलगढ़, मानचित्र विवेक कुमार प्रथम डांग संकुल अनुभी काला द्वितीय संकुल चमराड़ा,आयुष तृतीय संकुल गोदा कबड्डी बालक वर्ग में डांग संकुल विजेता व देवलगढ़ संकुल उप विजेता कबड्डी बालिका वर्ग में डांग संकुल विजेता व गोदा संकुल उप विजेता खो खो बालक वर्ग में डांग संकुल विजेता, गोदा संकुल उप विजेता खो खो बालिका डांग संकुल विजेता भट्टीसेरा संकुल उप विजेता रहा।
कार्यक्रम निर्णायक मण्डल में मनोज कपरवाण, संजय कठैत, चन्द्रमोहन बिष्ट , प्रकाश रावत ,संजय प्रकाश , विनय पोखरियाल ,कैलाश चन्द्र धारकोटी ,अनुसूया गैरोला, शैलेन्द्र नयाल ,अजय सिंह रावत निर्णायक साँस्कृतिक साहित्यिक श्रीमती रेखा रावत, माधुरी नैथानी, रश्मि गौड ,रेखा नेगी अभिलेखीकरण में श्रीमती विनीता पैन्यूली ,लक्ष्मी कुकरेती,रेनू भट्ट ,पूनम रतूड़ी , पूनम उनियाल , कल्पना नेगी , रश्मि बुटोला, चारूस्मिता, र्कीति रावत, अनीता पटवाल, रेखा भट्ट , आदि द्वारा सहयोग किया गया।