खिर्सू ब्लॉकः सपनों की उड़ान कार्यक्रम का भव्य आयोजन

छात्र/छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी किया प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक की सपनों की उड़ान कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
शनिवार को जीजीआईअसी, श्रीनगर में आयोजित सिर्सू ब्लॉक की सपनों की उड़ान कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने विभिन्न संकुलांे को प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत,जीजीआईसी की प्रिंसिपल श्रीमती सुमनलता पंवार, बी आर सी समन्यक मुकेश काला, उदयराम भट्ट , संजय नौडियाल ,जयदयाल चौहान , विपिन गौतम देवलगढ, नवीन धारीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बीईओ रावत ने छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने का प्रयास ही जीवन को सार्थक बनाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, उनके सपनों को आकार देने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
बी आर सी समन्वयक मुकेश काला द्वारा विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का अभिवादन करते हुए “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम का महत्व तथा इसकी रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं आयोजित की गई।
कुर्सी-दौड़” में प्राथमिक विद्यालय मरगांव की श्रीमती बबीता देवी ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालयरू कोठगी श्रीमती शोभा देवी द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालय ढामकेश्वर की श्रीमती पिंकी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
“नींबू-दौड़” में प्राथमिक विद्यालय चोपडा प्रथम की श्रीमती कल्पना देवी प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय कमेड़ा की श्रीमती दुर्गा देवी द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोली की श्रीमती देवेश्वरी देवी तृतीय स्थान पर रही। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय प्रबन्धन समिति के सभी सदस्यों द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया।
प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता“पारम्परिक वेशभूषा में रैम्प वॉक” की गई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुदेसु की श्रीमती हिमा देवी ने पुत्री कु० सुप्रिया के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय खण्डाह की श्रीमती वन्दना और उनके पुत्र रुद्र की जोड़ी ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग की श्रीमती पूजा और उनकी पुत्री कुमारी प्राची की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर की ही “लोक-नृत्य” प्रतियोगिता में भी पाल्य और उसके माता या पिता द्वारा जोड़े मे प्रदर्शन किया जाना था। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बुदेसु की माता-पुत्री की लड़की ने प्रथम स्थान पर, प्राथमिक विद्यालय की जोड़ी द्वितीय स्थान पर तथा प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली की मॉं-पुत्री की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही।
उच्च प्राथमिक स्तर की “लोक गायन” प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रा० बा इ० का० श्रीनगर की श्रीमती झुमनी देवी और उन की पुत्री दृष्टि द्वारा शानदार प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चमराड़ा की श्रीमती रजनी और उनकी पुत्री रजनी द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
उच्च प्राथमिक स्तर की “नुक्कड़-नाटक” प्रतियोगिता में राजकीय नन्दन नपा उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय कमेड़ा द्वितीय रहे। स्टॉल और प्रदर्शनी में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली द्वारा प्रथम स्थान तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा द्वितीय स्थान तथा रा० प्रा० वि० नवाखाल और गहड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के अधिकार, कर्तव्य तथा जिम्मेदारियाओं को लेकर भी सर्वश्रेष्ठ एस०एम०सी० के निर्धारण हेतु भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रा० आ ० प्रा० वि० श्रीकोट गंगनाली की विद्यालय प्रबन्धन समिति को सत्र 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ एस०एम०सी० का पुरष्कार प्रदान किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की विद्यालय प्रबन्धन समिति का द्वितीय स्थान हेतु तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की विद्यालय प्रबन्धन समिति को निर्णायकों द्वारा तृतीय स्थान के लिए चयनित कर पुरष्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पद्मेंद्र लिंगवाल, चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, रोहित देवराडी, छात्रावास वार्डन मुकेश बहुगुणा, श्रीमती अनीता रौथाण ,रेनू भट्ट ,सीता देवी, कुसुमलता काला ,वन्दना निराला ,अनीता पटवाल, बृजमोहन मेवाड़ ,आदि शिक्षक अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपना सहयोग प्रदान किया गया । सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को श्रीमती सुमनलता पंवार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल, सार्टिफिकेट व मोमेन्टो प्रदान किए।