खिर्सू ब्लॉक का सामाजिक विज्ञान महोत्सव संपन्न

खिर्सू ब्लॉक का सामाजिक विज्ञान महोत्सव संपन्न
Spread the love

क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी स्वीत प्रथम

तीर्थ चेतना न्यूज

श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक का सामाजिक विज्ञान महोत्सव संपन्न हो गया। इसके तहत आयोजित विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

मंगलवार को जीआईसी, स्वीत में आयोजित ब्लाक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। डायट चडीगांव के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में पहली बार हो रहा है। एससीइआरटी द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे नवाचारी कार्यक्रम के तहत इसे पौडी जनपद में लागू किया गया है।

जीआईसी स्वीत में आयोजित इस कार्यक्रम में विकासखंड की सोलह टीमों ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी स्वीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीआईसी दिखोल्यूं ने द्वितीय और जीआईसी खंडाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मॉडल निमाण में जीआईसी खंडाह के रॉबिन धनाई ने प्रथम, जीआईसी दिखोल्यूं की खुशबू रावत ने द्वितीय और जीआईसी सुमाड़ी की प्रतिष्ठा चमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट निर्माण में हाई स्कूल चमराड़ा की अक्षिता गैरोला ने प्रथम, जीआईसी सुमाड़ी की हिमानी रावत ने द्वितीय और जीआईसी देवलगढ की पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि लखपत सिंह भंडारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजकों को बधाई देते हुऐ कहा कि हर विद्यालय में ऐसे कार्यक्र आयोजित होने चाहिए। ताकि छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकंे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डा शिवराज सिंह रावत ने की। देवलगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेशमणि पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन कंडारी के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए मार्गदर्शक शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया कार्यक्रम में विकासखंड खिर्सू के बी आरसी मुकेश कला, नरेंद्र तिवारी, महेंद्र सिंह नेगी जय लाल सिंघवान, के एल कुंजवाल जया बहुगुणा, पुष्पा दानू, दुर्गेश शर्मा, जसपाल सिंह गुसाई, विपिन भट्ट, प्रकाश रावत, शेफाली भंडारी, राहुल लिंगवाल जब्बार हुसैन, विनोद शाह, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *