खिर्सू ब्लॉक की मैथ्य विजार्ड और इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता
गणित में जीपीएस श्रीकोट गंगनाली की आराध्य और इंग्लिश स्पेल जीनियस में अंशुमन प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक मैथ्स विजार्ड /इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली का दबदबा रहा। गणित में जीपीएस श्रीकोट गंगनाली की आराध्य गिरि और इंग्लिश स्पेल जीनियस में अंशुमन पंत ने प्रथम स्थान प्रापत किया।
गुरूवाार को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय अश्वनी रावत और जीजीआईसी, श्रीनगर की प्रिंसिपल श्रीमती सुमन लता पंवार और प्रभारी बीआरसी मुकेश काला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्रीमती गरिमा व्यास और श्रीमती सोनाली मैम द्वारा प्रतिभाग कर बच्चो को समग्र शिक्षा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता में तीन न्याय पंचायत क्रमशः चमराड़ा, देवलगढ, और पोखरी न्याय पंचायत की तीन टीमों में टॉप चार छात्र छात्राओं द्वारा मैथ्स विजार्ड और चार टॉप छात्रों को स्पेल जीनियस इंग्लिश में प्रतिभाग किया गया । ब्लॉक खिर्सू के अंतर्गत तीन न्याय पंचायत क्षेत्रों में 24 छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।जिसमें क्रमशः मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
प्रतियोगिता में गणित से संबंधित 25 प्रश्नों का उत्तर दिया जाना था और स्पेल जीनियस इंग्लिश में डिक्टेशन , रिक्त स्थान भरना, जम्बल्ड वर्ड और रैपिड फायर राउण्ड क्रमबद्ध स्तरों से बच्चों का अंग्रेजी का ज्ञान परखा जाना था ।क्रमशःइन स्तरों से बच्चों को .गुजरना पड़ता है और मैथ्स विजार्ड और स्पेल जीनियस इंग्लिश में इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि बच्चों को गणित और अंग्रेजी विषय में रुचि उत्पन्न करने हेतु प्रतियोगितात्मक अवसर प्रदान करने एवं उसको विभिन्न माध्यमों द्वारा पूर्ण किए जाने पर फोकस किया गया है।
गणित विजार्ड में रा० प्रा० वि० श्रीकोट गगनाली आराध्या गिरि ने प्रथम, रा०प्रा० वि० चोपड़ा 1 की खूशबू ने द्वितीय और रा० प्रा० वि० भटोली अंश ने तृतीय स्थान प्रापत किया। इंग्लिश स्पेल जीनियस रा० प्रा० वि० श्रीकोट गगानाली अंशुमन पंत ने प्रथम, रा० प्रा० वि० श्रीकोट गंगनाली आराध्या गिरि ने द्वितीय औररा० प्रा० वि० चोपड़ा 1 की मानवी ने तृतीय स्थान प्रापत किया।
संचालन मुकेश काला ने किया। इस मौके पर समन्वयक चमराड़ा संजय कुमार नौडियाल , समन्वयक देवलगढ़ विपिन कुमार गौतम , समन्वयक पोखरी से नवीन कुमार , जयदयाल चौहान , पद्मेंद्र सिंह लिंगवाल, चंद्र मोहन सिंह बिष्ट , रोहित देवराड़ी , शैलेंद्र सिंह , नवीन , मनोज नौडियाल ,रश्मि गौड़, गोविंद सिंह , अजय सिंह रावत , आशीष जैन ,कुसुम लता काला , अनीता पटवाल, मीनाक्षी खरे , अनीता बिष्ट ,सीता देवी , शांति भट्ट ,पूनम काला ,माधवानंद,शैलेंद्र कुमार ,विनोद घ्यानी,अभिभावक सरिता देवी, बीना , विकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह , द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागिता की गई।