गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज खाड़ी की NSS इकाई का सात दिवसीय शिविर संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, खाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
सात दिवसीय शिविर के मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी बतौर मुख्य अतिथि, जन जागृति के प्रमुख अरण्य कुमार रंजन एवं चिपको आंदोलन के कार्यकर्ता दयाल सिंह भण्डारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रहे। समापन के मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. मीना ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने स्वयं सेवियों का आहवान किया कि शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारें ताकि एनएसएस के शिविर की सार्थकता बनी रहे और समाज इससे लाभान्वित हो।
दयाल सिंह भण्डारी जी द्वारा स्वयं सेवियों को चिपको आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बात करते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम के माध्यम से समाज में पर्यावरण संरक्षण, जैसी जन-जागरूकता फैलायी जा रही है। कार्यक्रम में अरण्य कुमार रंजन ने कहिए कि शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र छात्र-छात्राएं समाज से जुड़ते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे।
डॉ ईरा ने सभी स्वयं सेवियों को शिविर के सफलता के लिए बधाई दी। शिविर में सभी स्वयं सेवियों में बेस्ट स्वयं सेवी को पुरस्कृत किया गया। अन्त में प्रोफेसर निरंजना शर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के सफलता के लिए बधाई हुए कहा गया कि शिविर अपने उद्देश्यो को प्राप्त करने में सफल रहा। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यालय कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।