गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में नए छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में नए छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं को कॉलेज के सामान्य परिचय से अवगत कराया गया।

शुक्रवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने कार्यक्रम का दीप दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने कॉलेज में नए छात्र/छात्राओं का गर्मजोशी के साथ स्वगत किया।

उन्होने नए छात्रों को विषयवार प्राध्यापकों, पुस्तकालय, कार्यालय स्टाफ, एन0एस0एस0, रोवर रेंजर, एंटी ड्रग, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, ग्रीव्यांस सेल, कैरियर काउंसिल, क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं ढांचागत सुविधाओं से परिचय कराया। चीफ प्रॉक्टर डॉ0 दीपक राणा ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को कॉलेज यूनिफॉर्म, 75प्रतिशत उपस्थिति,अनुशासन, एंटीरेगिंग, क्रीड़ा, एबीसी आईडी, ऑनलाइन क्लासेज, स्मार्ट क्लास पीटीए इत्यादि से अवगत कराया।

डॉ0बीना रानी ने सांस्कृतिक क्लब, महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ, स्कॉलरशिप, कॉलेज प्रकाशित होने वाली वार्षिक पत्रिका अंजुली के बतौर संपादक उन्होंने पत्रिका की खूबियों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। डॉ0प्रवीन ने एन0एस0एस0, रोवर रेंजर, कैरियर काउंसलिंग के बारे विस्तारपूरक बताया।

डॉ0मनोज कुमार ने परीक्षा, एंटीड्रग, नशामुक्ति, के बारे में बताया। श् केदार भट्ट प्रधान सहायक ने ऑफिस की सुविधाओं के बारे में बताया, श्सोहन सिंह कनिष्ठ सहायक ने बोनाफाइड के बारे में अवगत कराया। श्रीमती पूजा रानी पुस्तकालय लिपिक द्वारा पुस्तकों के आदान प्रदान के नियमावली से अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण के आस पास पोंधारोपण किया गया। इसके बाद मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *