गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद का एनएसएस शिविर संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
ग्राम कैंचू में लगे शिविर के समापन के मौके पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
प्रोफ़ेसर प्रभात द्विवेदी प्राचार्य चिन्यालीसौड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन ने विशेष शिविर में स्वयं सेवियों द्धारा किए कार्यों की आख्या प्रस्तुत की। डॉ. प्रवीन ने कहा कि विभिन्न कार्य किए गए क्रमश मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ. आदित्य द्धारा स्वयं सेवियों एवं ग्रामीणों बी पी, शुगर,हीमोग्लबीन की जांच की, नशा मुक्ति पर जनजागरुकता रैली निकली गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा स्वयं सेवियो एवं ग्रामीणों सड़क दुर्घटना से कैसे बचे, महिला उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा से बचने के लिए टिप्स दिए, पलायन के कारण जानने के लिए स्वयं सेवियों द्धारा आर्थिक सर्वे किया और सर्वे में पाया रोजगार के कारण पलायन हो रहा है , यू सी सी पर डॉ. मनोज कुमार एवं मेरे द्धारा व्याख्यान दिया गया। इस प्रकार एन व एस व एसव का सात दिवसीय विशेष शिविर सफल रहा। मंच इस अवसर पर चीफ प्राक्टर डॉ शैफाली शुक्ला डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. शीशपाल सिंह, सोहन सिंह ने एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।