जूनियर हाई स्कूल सल्डा समेत विभिन्न स्कूलों में संस्था ने बांटे जूते
तीर्थ चेतना न्यूज
खोलाचौंरी। टच योर सोल संस्था ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल, सल्डा समेत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में छात्र/छात्राओं को जूते और सेनेटरी नेपकीन बांटे।
बुधवार को विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में टच योर सोल संस्था ने छात्र/छात्राओं को जूते और सेनेटरी नेपकीन बांटे। संस्था के के एरिया कोडनेटर भानु प्रकाश बमराडा स्वयं मौजूद रहे।
विधालय के प्रधानाध्यापक श्री रोशन डोगरा वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती यशवन्ती राणा. स अ श्रीमती अंजना कोठियाल, स अ श्रीमती सुषमा रावत व विधालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती रिंकी देवी ने टच योर सोल संस्था द्वारा निरंतर चलाये जा रहे ग्रामीण छात्रों के सहयोगार्थ कार्य की सराहना कीं।
इसके अलावा संस्था के एरिया कोडनेटर द्वारा रा प्रा वि सल्डा, रा इ का कमलपुर, रा इ का खोलाचौंरी, रा प्रा वि खोलाचौंरी में भी उपरोक्त सामग्री वितरित की गई।