डीजी झरना कमठान से मिला जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
18 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई वार्ता, मिला आश्वासन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में महानिदेशक स्कूली शिक्षा से मुलाकात की और 18 सूत्री मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की।इस पर डीजी से सकारात्मक आश्वासन मिला।
प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीजी स्कूल एजुकेशन झरना कमठान से मुलाकात की और 18 सूत्रीय मांगों पर बिदुवार विस्तार से चर्चा की। इसमें डीजी से आश्वासन मिला कि त्रिस्तरीय (पीआरटी,टीजीटी और पीजीटी)कैडर जनपद एवं मंडल कैडर विकल्प के साथ सेवा शर्तों को जोड़ते हुए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। साथ ही प्रस्ताव की प्रति संगठन को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जूनियर हाई स्कूल से उच्चीकृत हुए हाई स्कूलों में सृजित किए जाने वाले आठ पदों में से तीन पदों पर जूनियर हाई स्कूल के योग्यताधारी शिक्षकों की पद स्थापना की जाएगी। 3-प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों की तीसरी पदोन्नति का प्रस्ताव संगठन द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार शासन को भेजा जाएगा।
वित्त सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा वेतनमान रू 17140 के संबंध में पूर्व में जारी शासनादेश 317 दिनांक 28-12-2018 के बिंदु सं 6 को शिक्षकों के लिए विलोपित करने की मांग पर सहमति जताते हुए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात की। कनिष्ठ वरिष्ठ शिक्षकों के वेतन विसंगति प्रकरण पर वित्त नियंत्रक विद्यालयी शिक्षा के द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर पर प्रकरण गतिमान है।
सातवें वेतनमान में शिक्षकों के चयन प्रोन्नत तथा पदोन्नति पर एक वेतन वृद्धि देने पर सहमति जताते हुए वित्त नियंत्रक को शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। समग्र शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के आहरण वितरण अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी को बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को संपूर्ण सेवा काल में एक बार अपने गृह जनपद में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अवसर देने पर महानिदेशक द्वारा सहमति व्यक्त कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। शिक्षकों को मातृ पितृ क्रिया संस्कार हेतु 15 दिन के विशेष अवकाश दिए जाने के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। धारा 27 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनो को शीघ्र शासन को भेजे जाएंगे।तथा प्रारंभिक शिक्षकों का जनपद कैडर के फल स्वरुप अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु शासन से अनुमति ली जाएगी।
महानिदेशालय स्तर के प्रकरणों पर अति शीघ्र अपने स्तर से निस्तारित करने आदेश निर्गत करने का आश्वासन दिया। इसमें शासन को प्रेषित त्रिस्तरीय कैडर के ड्राफ्ट को संगठन को उपलब्ध कराया जाएगा। एक ही परिसर में स्थित उच्चीकृत विद्यालयों के अलावा पृथक रूप से संचालित उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों में छात्र हित को मध्यनजर रखते हुए कम से कम तीन शिक्षकों को स्थानांतरण एवं पदोन्नति से भेजा जाएगा।
प्रारंभिक विद्यालयों का पुनः कोटिकरण करने के लिए आदेश निर्गत किया जाएगा। 5400 ग्रेड वेतन प्राप्त शिक्षकों को बोनस भुगतान किये जाने की मांग पर वित्त नियंत्रक ने स्वयं परीक्षण कर निस्तारित करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। राजकीय आदर्श विद्यालयों में रिक्त पदों के प्रति चयन परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित करने हेतु विज्ञप्ति निकाली जाएगी।जिससे छात्र का अहित न हो।
विषम भौगोलिक परिस्थिति को मध्य नजर रखते हुए वर्षभर विद्यालय संचालन की समय सारणी पूर्ववत् रहेगी। प्रारम्भिक शिक्षा के अंतर्गत संकुल, ब्लाक तथा प्रदेश स्तर की वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए धनराशि बढ़ाने के लिए विभागीय स्तर पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
वार्ता में महानिदेशक झरना कमठान,शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक राम कृष्ण उनियाल , वित्त नियंत्रक हेमन्त गंगवार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस. एस. रौथाण व महानिदेशक एवं निदेशालय कार्यालय के समस्तअधिकारी एवम कार्यालय सहायक सहित संगठन की ओर से विनोद थापा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री जगवीर सिंह खरोला , संरक्षक राजेंद्र बहुगुणा जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चौहान, सुरेश प्रसाद भट्ट वरिष्ठ संयुक्त मंत्री सलाहकार सतीश घिल्डियाल, सूरज मन्द्रवाल (अध्यक्ष )जनपद देहरादून, मीडिया प्रभारी विपिन मेहता, संयुक्त मंत्री बलजीतसिहं चौधरी, मुजम्मिल हयात, सुंदर नारायण मिश्रा, नत्थीलाल शाह आदि उपस्थित थे।