गवर्नमेंट जूहा. बिजनी बड़ी में सपनों की उड़ान कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं और अभिभावाकों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को स्कूल में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता, अभिभावक, स्कूल में गठित महिला प्रेरक समूह के सदस्यों हेतु भी संयुक्त रूप से (पाल्य एवं माता-पिता) विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों द्वारा मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व वन्दना से किया गया। प्रधानाध्यापक मैठानी द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आज के दिवस के रूपरेखा सदन के सम्मुख प्रस्तुत की गई।
अध्यापक जेपी कुकरेती द्वारा इस वर्ष की सपनों की उड़ान कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से उपस्थित सदस्यों के सामने रखी गई। इसी सत्र में विद्यालय प्रबंध समिति के कर्तव्य, दायित्व और अधिकार, छात्र-छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धि तथा अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शासन तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहनों जैसे धनराशि, सामग्री आदि के बारे में भी विस्तार से सदन को अवगत कराया गया।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अधिकार, दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसमें सामाजिक सम्परिक्षा, पीएम पोषण के तहत उपलब्ध कराए जा रहे भोज्य सामग्री तथा प्रोत्साहन सामग्री आदि से सदन को अवगत कराया गया।
सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आरम्भ उच्च प्राथमिक स्तर की लोकगायन प्रतियोगिता से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निर्णायक के लिए ग्राम सभा के वयस्क नागरिक तथा विशेषज्ञ श्रीमती नीमा देवी तथा श्रीमती तारा देवी को आमंत्रित किया गया था।
लोकगायन प्रतियोगिता में कुमारी रितिका और उनके पिताजी श्रीरतन प्रकाश, वर्षा-सिद्धार्थ और उनकी माताजी श्रीमती सरिता देवी, दीपक उनकी माता श्रीमती मधुदेवी, समीर उनकी माता श्रीमती रेखा देवी, सुशांत उनकी बहन नेहा और सिया द्वारा संयुक्त रूप से शानदार प्रस्तुति की गई।
निर्णायकों द्वारा समीर और उनकी माता श्रीमती रेखा देवी को प्रथम स्थान, रितिका तथा उनके पिताजी रतन प्रकाश को द्वितीय स्थान तथा दीपक और उनकी माता श्रीमती मधु देवी को तृतीय प्रदान किया गया। तत्पश्चात सभी उपस्थित अभिभावकों, माता-पिता तथा महिला प्रेरक समूह के सदस्यों के बीच कुर्सी-दौड़ का भी आयोजन किया गया।
कुर्सी दौड़ में श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती मधु देवी एवं श्री रतन प्रकाश क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। कुर्सी-दौड़ के साथ-साथ नींबू-दौड़ का भी आयोजन अभिभावक और माता-पिताओं के बीच करवाया गया। जिसमें शिया, श्रीमती सरिता देवी तथा श्रीमती मधु देवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। माता-पिता, अभिभावक और बच्चों के बीच संयुक्त रूप से अन्य मनोरंजन खेलों का भी आयोजन किया गया।
सपनों की उड़ान कार्यक्रम में परिसर में ही स्थित बाल-वाटिका (आंगनबाड़ी) के नन्हे- मुन्ने बच्चों, कार्यकर्ती तथा सहायिका द्वारा प्रतिभागिता और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। परिणाम लेखन कार्य तथा अन्य व्यवस्थाएं अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री रतन प्रकाश, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती मधु देवी, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती नीमा देवी, श्रीमती तारा देवी, नेहा, सिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मीदेवी, सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी, भोजन-माता श्रीमती गुड्डी देवी के अलावा अन्य अभिभावक तथा माता-पिता उपस्थित रहे।