जूहा. स्कूल शिक्षक संघ की विस्तारित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जूहा. स्कूल शिक्षक संघ की विस्तारित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेशीय विस्तारित कार्यकारिणी का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इसमें संघ संरक्षण समेत 30 शिक्षकों को स्थान दिया गया है।

गुरूवार को आफिर्सस क्लब रेसकोर्स (देहरादून)के ट्रांजिट हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। डीजी स्कूली शिक्षा झरना कमठान व शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि विधायाक उमेश शर्मा ने संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाईं। निर्वाचित कार्यकारिणी के उपस्थित में संघ के पूर्व प्रान्तीय महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा को संघ संरक्षक तथा 30 अन्य पदाधिकारियों को किया गया नामित’ ।

इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा द्वारा मुख्य एवं मुख्य विशिष्ट अतिथियों को संघ का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि विधायक उमेश काऊ ने इस पर मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों की मांगों को रखने का भरोसा दिया।

महानिदेशक झरना कमठान ने शिक्षकों के निदेशालय एवं महानिदेशालय स्तर की मांगों पर यथा समय कार्यवाही होगी तथा शासन स्तर के नीतिगत मामलों पर प्रभावी पहल की जायेगी ।

प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं कार्यकारिणी द्वारा संघ के मुख्य ,विशिष्ट अतिथियों तथा इस अवसर पर संघ के पूर्व पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें लम्बित मांगों उच्चीकरण, 17140 वेतन रिकवरी, पदोन्नतियों सहित 20 सूत्रीय मांग पत्र के सम्यक निस्तारण का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा,प्रदेश संरक्षक राजेंद्र बहुगुणा ,महामंत्री जगवीर खरोला,वरिष्ट उपाध्यक्ष उमेश चौहान, वरिष्ट संयुक्त मंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज शाह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौहान प्रदेश महामंत्री सूरत सिंह तोमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी विपिन मेहता, महेश जोशी, सतीश घिल्डियाल , पूर्व कोषाध्यक्ष धर्मवीर चौहान, गजपाल रावत ,शेर सिंह पंवार, उपेन्द्र सती ,शिव सिंह पंवार, भगत भण्डारी,भगत महर, पवन सैनी, सूरज मन्द्रवाल, कुंवर पाल सिंह, देवेन्द्र कुमार, पंकज पाण्डेय, रमेश रावत, हरीश कोठारी, हैं सिंह नेगी उर्मिला सेमवाल,सुधा उनियाल, सुरक्षा चौहान, रजनी पैन्यूली, कान्ता नेगी, सरोज नेगी लक्ष्मी पयाल, मंजूषा पुण्डीरसहित जनपदों की निर्वाचित कार्यकारिणियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *