जूहा. शिक्षक संघ की जयहरीखाल ब्लॉक का चुनाव निर्विरोध संपन्न, डोबरियाल अध्यक्ष और रावत मंत्री बनें
तीर्थ चेतना न्यूज
जयहरीखाल। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जयहरीखाल ब्लॉक इकाई का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। इसमें नागेंद्र डोबरियाल को अध्यक्ष और मनोज रावत को मंत्री चुना गया।
सोमवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और निर्वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लॉक इकाई का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर नागेंद्र डोबरियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनोद जदली, मंत्री पद पर मनोज रावत, कोषाध्यक्ष पद पर सतेंद्र असवाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री पद पर विमल कन्नोजिया निर्वाचित हुए।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया। कहा कि टीम वर्क और सभी शिक्षकों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा।
इससे पूर्व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का बीईओ अमित चंद ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला , जिला कोषाध्यक्ष ववन देवलियाल,वरिष्ठ सयुँ ० मंत्री विपिन रांगण, दीवान सिंह रावत, सत्यपाल सिंह , सूरज मोहन सिंह मनोज रावत पर्यवेक्षक दीपक बडथ्वाल सन्तोष गुँसाई द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया’।
इस मौके पर बीईओ अमित चन्द ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करने हेतु समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए । सभी लोग अपने दायित्व से बंघां है उनका सफलता पूर्वक निर्वहन करना हमारा प्रमुख दायित्व है। शिक्षक समाज का दर्पण है । आज शिक्षकों के सामने विभिन्न चुनौतियां है । जिसके लिए शिक्षकों को समयानुसार अपने को तैयार करना पड़ेगा।’
प्रथम सत्र शैक्षिक ’उन्नयन गोष्ठी के मुख्य बिन्दुओं में घटती हुई छात्र संख्या, छात्रों के सर्वागीण विकास पर चर्चा, शिक्षण एवं पठन पाठन मे नवाचारी शिक्षा, आई सी टी तथा’ ’शिक्षा के विकास हेतु छात्र शिक्षक और अभिभावक समन्वय, विभागीय, डायटऔर एस सी ई आर टी कार्यक्रमों की सफलता एवं उसमें समन्वय स्थापित करना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए।