गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी और पटना में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी और पटना में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

यमकेश्वर। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल बिजनी बड़ी और जूनियर हाई स्कूल पटना में आजादी की 78 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जंगे आजांदी के नायकों को याद किया गया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ ग्राम सभा प्रधान उदय सिंह जी, उपप्रधान बलवंत सिंह जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जसवेन्द्र सिंह एवं श्रीमती कुसुमा देवी, ग्राम विकास अधिकारी क्रांतिप्रसाद काला तथा प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी जी के नेतृत्व में उपस्थित अभिभावकों तथा नागरिकों द्वारा विशाल तिरंगा-रैली का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों तथा नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ग्राम सभा प्रधान उदय सिंह  द्वारा विद्यालय परिवार तथा सेवा क्षेत्र के समस्त जनता को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई प्रदान करते हुए भारत के अमर शहीदों को अपने शब्दों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी श्री काला जी द्वारा पूरे विद्यालय परिवार तथा उपस्थित जन्म समूह को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई प्रदान करते हुए सदन को सेवित क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित की जा रही विकास कार्याे से अवगत कराया गया।

इससे पूर्व विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक महोदय, ग्राम सभा प्रधान, अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत प्रधान उदय सिंह के नेतृत्व में एक बार पुनः ष्नशा-मुक्त समाजष् के लिए विद्यालय परिवार तथा सेवित क्षेत्र की उपस्थित समस्त जनता द्वारा आह्वान स्वरूप प्रतिज्ञा ली गई। इस अवसर पर अध्यापक जेपी कुकरेती द्वारा महानिदेशक महोदय, शिक्षा विभाग, तथा निदेशक महोदय, शिक्षा विभाग के संदेशों का वाचन बच्चों और सदन के सम्मुख किया गया।

सत्र के द्वितीय सत्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अमर शहीदों के बलिदान की कहानियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बच्चों द्वारा देश प्रेम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। द्वितीय सत्र में ही विद्यालय विकास के लिए ग ग्राम प्रधानउदय सिंह प्रधानाध्यापक मनोज मैठानी द्वारा विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा भावी योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें विद्यालय में पेयजल समस्या, मुख्य मार्ग से विद्यालय परिसर तक का रास्ते का पक्का निर्माण, विद्यालय में अन्य मरमम्त कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अध्यापिका श्रीमती रेखा देशवाल के नेतृत्व में भोजनमाता श्रीमती गुड्डी देवी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लक्ष्मी देवी, सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी के सहयोग से विद्यालय परिवार में विशिष्ट भोज का आयोजन भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस आयोजन कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में ही स्थित आंगनबाड़ी (बालवाटिका) के छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों तथा प्राथमिक स्तर के बच्चों द्वारा भी जोर-शोर से प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ सेवित क्षेत्र के नागरिकों व अभिभावकों द्वारा भी उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया गया।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पटना में झंडा फहराने के पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रध्या नाध्यापक कुंवर सिंह राणा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में आज के दिन का बहुत बड़ा महत्व है।आज के दिन ही हमे गुलामी की दासता से छुटकारा मिला था।

इस अवसर पर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लिया।क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोषी भण्डारी अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना देवी पूर्व प्रधान पुष्कर भंडारी आंगनबाड़ी केंद्र की दोनों महिला कार्यकत्री उर्मिला नेगी बीना नेगी अंजू देवी राधा देवी कमला देवी जोगेंद्र सिंह रमेश सिंह विद्यालय के शिक्षक अशोक क्रेजी सुकदेव अंजना बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *