जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई ने जूनियर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मण्डल मुख्यालय पौड़ी के दौरे पर थे। यहां उन्होंने बेटी ब्वारी, दिशा ध्याणी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी गढ़वाल द्वारा जूनियर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

9 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के रूप में प्रेषित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से- 1-विद्यालय शिक्षा में त्रिस्तरीय व्यवस्था च्त्ज्,ज्ळज्, और च्ळज्को लागू किया जाय।

2- त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू होने तक उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों में पदोन्नति एवं स्थानांतरण के माध्यम से शिक्षकों को भेजने की व्यवस्था की जाय।

3-सर्व शिक्षा समग्र शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान का स्थाई समाधान किया जाय। 4-कार्मिक सेवा नियमावली के अनुसार संपूर्ण सेवा काल में शिक्षकों को तीन पदोन्नति का अवसर दिए जाने का प्रावधान प्रभावी एवं अनिवार्य बनाया जाए।

5- 01 जनवरी 2006 के पश्चात पदोन्नति शिक्षकों के वेतनमान 17140 की वेतन विसंगति का समाधान किया जाए।
6-चयन व प्रोन्नत वेतनमान पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान की जाए। 7-प्रारंभिक शिक्षा मे शिक्षकों की 30ः एल०टी में समान ग्रेड वेतन में होने वाली पदोन्नति में ष्पदोन्नति शब्द के स्थान पर ष्समायोजनष् शब्द का प्रयोग किया जाए।

8-जूनियर हाईस्कूलो के प्रधानाध्यापक की अगली पदोन्नति का मार्ग प्रस्तुत करते हुए हाईस्कूल प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की जाए।

9-उत्तर प्रदेश के विकल्पधारी शिक्षकों को उत्तर प्रदेश के लिए कार्य मुक्त किया जाए। संपूर्ण सेवा काल में एक बार गृह जनपद में स्थानांतरण का अवसर दिया जाए।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष  भोपाल सिंह रावत ,जिला मंत्री मुकेश काला ,जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल, जिला संयुक्त मंत्री बिपिन रागण,प्रांतीय संगठन मंत्री हेमंत गैरोला ,ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत , ब्लॉक अध्यक्ष पाबों मनमोहन चौहान,ब्लॉक मंत्री पौड़ी  रजनीश अणथ्वाल ब्लॉक संयुक्त मत्री कुलदीप सिह एवं अन्य शिक्षक शामिल हुए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *