जूहा. शिक्षक संघ की पाबौ ब्लॉक इकाई के चुनाव में मातबर चौहान अध्यक्ष और रीना रावत मंत्री चुनी गई

तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पाबौ ब्लॉक इकाई की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षि अधिवेशन में नई कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में मातबर चौहान अध्यक्ष और रीना रावत को मंत्री चुना गया।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई की देखरेख में इन दिनों संघ की ब्लॉक इकाई के चुनाव चल रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ इकाई पाबौ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन बी आर सी पाबौं में आयोजित किया गया।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान, बी आर सी समन्वयक नरेन्द्र पुण्डीर और जिला कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला वरि० संयुक्त मंत्री विपिन रांगण , प्रान्तीय सयुक्त मंत्री बिजेन्द्र भट्ट जी,ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा माँ सरस्वती का दीप प्रज्जवल कर माल्यार्पण किया गया।
प्रथम सत्र में शिक्षकों ने स्विफ्ट चौक इन का विरोध , अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड न लिये जाने पर विरोध व विद्यालय में, पलायन के कारण और उपाय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के अध्ययन स्तर को निजी स्कूलों जैसा ही उठाना होगा और अभिभावकों को अपने पाल्यों का प्रवेश सरकारी स्कूल में कराने के लिए प्रेरित करना होगा।
इसके अलावा छात्रों के सर्वागीण विकास पर चर्चा, शक्षण एवं पठन पाठन में नवाचारी शिक्षा 6-आई सी टी तथा शिक्षा के विकास हेतु छात्र शिक्षक और अभिभावक समन्वय एवं विभागीय डायट और एस सी ई आर टी कार्यक्रमों की सफलता एवं उसमें समन्वय स्थापित करना ।
द्वितीय सत्र में जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी ने कार्यकाल पूर्ण होने पर संघ की ब्लाक कार्यकारिणी पावौं को भंग किए जाने की घोषणा की एवं नवीन कार्यकारिणी चुने जाने का आह्वान किया। इस क्रम में पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा विभिन्न पदों पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
नई ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन हेतु संपन्न चुनाव प्रक्रिया के उपरांत निर्विरोध सर्वसम्मति से पर्यवेक्षक प्रताप राना और रजनीश अंथ्वाल ने चयनित ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मातबर चौहान , उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती राखी जुयाल, ब्लॉक मंत्री श्रीमती रीना रावत ,कोषाध्यक्ष पद पर विजय चंद एवं संयुक्त मंत्री के पद पर श्री रामेश्वर आर्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। नवगठित ब्लॉक कार्यकारिणी को संघ के जिला मंत्री मुकेश काला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला वरि० संयुक्त मंत्री विपिन रांगण ,बिजेन्द्र भट्ट, प्रताप राना, नरेन्द्र पुण्डीर, मनमोहन चौहान ,मातबर चौहान, विजय चंद , भरत सिंद रावत ,हरि सिंह, विजय चंद, केदार रावत , वृजमोहन, अनिल पुण्डीर, रीना रावत ,राखी जुयाल ,उषा पुण्डीर, विद्यावती चौहान, रामेश्वरी, लक्ष्मी कोहली ,शशिबाला आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन मातबर चौहान द्वारा किया गया।