डीईओ से मिला जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

प्रशिक्षण की टाइमिंग पर उठाए सवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में जिला शिक्षाधिकारी, बेसिक से मिलकर उनके सम्मुख विभिन्न मांगों को रखा।
बुधवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी के नेतृत्व में डीईओ बेसिक से मिले प्रतिनिधिमंडल ने जूनियर प्रधानाध्याक एवं सहायक के पदों पर प्रमोशन न होने का मामला उठाया।
मांग की गई कि प्रमोशन हेतु जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए। चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों का निस्तारण, स्थायीकरण के प्रकरणों का समाधान, आदर्श जूूनियर हाई स्कूल के हेड और सहायक के पदों पर तैनाती करने की मांग की गई।
इसके अलावा शिक्षकों के समायोजन से संबंधित प्रकरणों के उचित निस्तारण, एसएसए विद्यालयों मंे तैनात शिक्षकों के वेतन का आहरण जनपद स्तर से करने साथ ही फरवरी/मार्च में डायट/डीपीओ द्वारा प्रशिक्षण न कराए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, मंत्री मुकेश काला, विपिन रांगड़, विजेंद्र भटट, हेमंत गैरोला आदि मौजूद रहे।