जूहा. शिक्षक संघ थलीसैंण के महेंद्रपाल अध्यक्ष और देवेंद्र पोखरियाल मंत्री निर्वाचित

जूहा. शिक्षक संघ थलीसैंण के महेंद्रपाल अध्यक्ष और देवेंद्र पोखरियाल मंत्री निर्वाचित
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

थलीसैंण। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की थलीसैंण ब्लॉक इकाई का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। इसमें महेंद्रपाल अध्यक्ष और देवेंद्र प्रसाद पोखरियाल मंत्री चुने गए।

बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्नयन एवं निर्वाचन गोष्ठी का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी टीकाराम कोटियाल और बीईओ विवेक पंवार ने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला ,वरिष्ठ सयुँ ० मंत्री विपिन रांगण, धीरेन्द्र असवाल महेन्द्र पाल श्रीमती रुपा रावत पर्यवेक्षक कैलाश थपलियाल दिनेश सोनी आदि मौजूद रहे।

खण्ड विकास अधिकारी टीकाराम कोरियाल शिक्षकों को अपने कार्य को समर्पित भाव से बच्चों के भविष्य को संवारने का सन्देश दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंवार जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है । आज शिक्षकों के सामने विभिन्न चुनौतियां है । जिसके लिए शिक्षकों को समयानुसार अपने को तैयार करना पड़ेगा।

प्रथम सत्र शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के मुख्य बिन्दुओं में घटती हुई छात्र संख्या छात्रों के सर्वागीण विकास पर चर्चा शिक्षण एवं पठन पाठन मे नवाचारी शिक्षा, आई सी टी तथा शिक्षा के विकास हेतु छात्र शिक्षक और अभिभावक समन्वय एवं विभागीय, डायटऔर एस सी ई आर टी कार्यक्रमों की सफलता एवं उसमें समन्वय स्थापित करना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।

द्वितीय सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी थलीसैण का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है।अध्यक्ष पद पर महेन्द्र पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मायाराम ढौडियाल, मंत्री पद पर देवेन्द्र प्रसाद पोखरियाल, कोषाध्यक्ष दरबान सिंह रावत] वरिष्ठ संयुक्त मंत्री श्रीमती रूपा रावत निर्विरोध निर्वाचित हुई।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *