गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम
![गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2025/01/dak.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विश्व स्तर पर हिन्दी बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी व्यक्त की गई।
10 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर कॉलेज के हिन्दी विभाग के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में विश्व स्तर पर हिन्दी की बढ़ती लोकप्रियता और इसको जानने और समझने को बढ़ रही उत्सुकता को लेकर खुशी व्यक्त की गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व के अधिकांश देशों में अब हिन्दी किसी न किसी रूप में है। विश्व के तमाम बड़े देशों के नामचीन विश्वविद्यालयों में इसके अध्ययन कंेद्र हैं। ऐसे में अब भारत देश के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि हिन्दी के संरक्षण और संवर्द्धन को आगे आएं।
शुद्ध वर्तनी, शुद्ध उच्चारण को प्रोत्साहित किया जाए। इस मौके पर हिन्दी के विभागध्यक्ष डा. अरविंद अवस्थी, डा. नीलम ध्यानी, श्रीमती मंजू गौतम, डा. मीनाक्षी राणा, डा. पूजा राठौर आदि मौजूद रहे।