दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता शुरू

नवाचार का प्रस्तुतिकरण करेंगे बाल वैज्ञानिक
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। देहरादून जिले की दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता शुरू हो गई। इस दौरान बाल वैज्ञानिक नवाचार का प्रस्तुतिकरण करेंगे।
शुक्रवार को साधुराम इंटर कॉलेज देहरादून में दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूली शिक्षा के निदेषक महावीर सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
प्रोजेक्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय नवपवर्तन संस्थान के सहयोग से अवार्ड हेतु चयनित 177 बाल वैज्ञानिकों को उनके मौलिक नवाचारों के प्रोटोटाइप के प्रस्तुतीकरण हेतु रुपए ₹10000 का अवार्ड प्राप्त हुआ।
प्रथम चरण में ये बाल वैज्ञानिक अपने नवाचार का प्रस्तुतीकरण इन दो दिनों में निर्णायक मंडल डा० राजा जी, देवेंद्र खत्री जी, सुरेंद्र डंगवाल जी के सम्मुख करेंगे। समाज को इन नवाचारों के उपादेयता एवं मौलिकता के आधार पर कुल उपस्थित प्रतिभागियों का लगभग 10ः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाएगा।
बाल वैज्ञानिकों एवं मार्गदर्शन शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री महावीर सिंह बिष्ट ने समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक सोच विकसित करने, बालिकाओं को गणित एवं विज्ञान विषय अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने, राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने हेतु सभी मार्गदर्शकों एवं बाल वैज्ञानिकों का आवाहन किया।
देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने नवाचारों में नवीनता लाने , इंस्पायर अवार्डस हेतु नामांकन प्रतिशत बढ़ाने, प्रत्येक वैज्ञानिक कार्यक्रम में नवाचार को बढ़ावा देते हुए समाज के लिए पथ प्रदर्शक बनकर देश के सर्वागीण विकास में अपना योगदान देने हेतु सभी मार्गदर्शकों एवं बाल वैज्ञानिकों का आवाहन किया ।
जनपद इंस्पायर अवार्ड कार्यसमिति द्वारा सुधीर कांति जनपद समन्वयक , मुख्य अतिथि निदेशक विद्यालय शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, खंड शिक्षा अधिकारी कालसी, चकराता, रायपुर राज्य समन्वक इंस्पायर अवार्ड तथा निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भुवनेश्वर प्रसाद जदली, श्रीमती हेमलता गौड उनियाल, श्रीमती पूजा नेगी सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य साधुराम इंटर कॉलेज, प्रशासक श्री विमल कुमार श्रीमती रिचा जुयाल, जनपद संदर्भ दाता इंस्पायर अवार्ड जनपद समन्वयक सुधीर कांति, अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ कुलदीप कंडारी विकासखंड समन्वयक संजय मौर्य, दलजीत सिंह, राजीव अग्रवाल, पवन शर्मा, आशीष डबराल, महावीर प्रसाद सेमवाल, विजय द्विवेदी, नरेश कोटनाला, सी पी कोठियाल, वीरेंद्र रावत, श्रीमती योगिता भट्ट ,आरती ममगाई एवं मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे।