एनएनबी केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

एनएनबी केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाही थौल स्थित एसआरटी परिसर में हिन्दी पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ हो गया।

शनिवार को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के मौके पर परिसर की हिंदी विभागाध्यक्ष ने हिंदी दिवस पर आयोजित हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ परिसर के प्रभारी निदेशक, अन्य प्रोफेसर एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी निदेशक प्रोफेसर एमएस नेगी आदि ने अपने संबोधन में राजभाषा हिंदी को अपने चाल चलन एवं क्रियाकलाप में उपयोगकर इसे बढ़ावा देने का आह्वान किया ।

कहा कई छात्र छात्राएं हिंदी को अच्छे से समझते हैं बोलते हैं लेकिन इसके प्रयोग से बचते हैं हिंदी जहां राष्ट्र के निर्माण में सहायक है वहीं हिंदी सभी धर्म के व्यक्तियों को समाज में एक जुट रखने का कार्य भी करती है विज्ञान के अध्ययन में हिंदी की व्यावहारिक कठिनाइयां एवं उसके उपयोग के बारे में भी छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में अवगत कराया गया।

पुस्तकालय अध्यक्ष हंसराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा है कि आज भी हिंदी संपूर्ण विश्व में तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली विश्व में भाषा है और विश्व की 61 करोड़ आबादी आज हिंदी समझती है, बोलती है और प्रयोग करती है लेकिन पिछले 73 वर्षों में राजभाषा हिंदी का प्रचार प्रसार होना चाहिए था उसे प्रकार से नहीं हो पाया है।

इस मौके पर वक्ताओं ने कविता के माध्यम से हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष ने सभी का इस कार्यक्रम में प्रतिभा करने हेतु धन्यवाद अदा किया और अवगत कराया की आगामी दो सप्ताह तक परिसर में छात्र-छात्राओं शिक्षकों कर्मचारियों तथा परिसर की अधिकारियों के लिए सुलेख ,कविता पाठ ,पोस्टर प्रतियोगिता ,भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ-साथ प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा इसलिए परिसर शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा करें और पखवाड़े के अंतिम दिवस 27 सितंबर को समापन पर प्रतियोगिता में अव्वल रहने वालों को सम्मानित किया जाएा।

हिंदी दिवस के शुभारंभ का संचालन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया। इस अवसर पर परिसर के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर मनमोहन सिंह नेगी,पुस्तकालय अध्यक्ष हंसराज बिष्ट ,कार्यालय अधीक्षक सुदामा लाल शिक्षा संकाय , एनएसएस, एनसीसीतथा हिंदी विभाग के छात्र छात्राएं तथा परिसर के अन्य छात्रों उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *