गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर की प्रिंसिपल और एक प्राध्यापक को हटाया

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शासन ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर की प्रिंसिपल और एक प्राध्यापक को प्रशासनिक आधार पर हटाकर दूसरे कार्यालय/ कॉलेज से संबद्ध कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों से उच्च शिक्षा विभाग में कई बातें छनकर सामने आ रही थी। इसमें कुछ प्रिंसिपलों को इधर-उधर करने की बात प्रमुख रूप से कही जा रही थी। हालांकि सक्षम स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो रही थी।
बहरहाल, बुधवार को शासन ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा को इस पद से हटाकर क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून से संबद्ध कर दिया है। इसी कॉलेज के प्राध्यापक दयाधर दीक्षित को हटाकर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पुरोला से संबद्ध कर दिया गया है।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, काशीपुर के प्रिंसिपल प्रो. विनोद अग्रवाल को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।