टिहरी के हर्षवर्धन चौहान का चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। टिहरी के हर्षवर्धन चौहान का उत्तराखंड अंडर 16 क्रिकेट टीम में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ है। हर्षवर्धन ऋषिकेश स्थित पारस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।
टिहरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 16 के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षवर्धन चौहान अब उत्तराखंड की टीम का हिस्सा होंगे। उनका चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ है। हर्षवर्द्धन के चयन से पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।
हर्षवर्धनटूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड टीम के साथ विजयवाड़ा जाएंगे। टिहरी के हर्षवर्धन फिलहाल अपनी स्कूली शिक्षा पारस पब्लिक स्कूल ऋषिकेश तथा क्रिकेट की बारीकियां दून स्टार स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कोच अमित शर्मा से ले रहे हैं।
हर्षवर्धन के पिता भगत सिंह चौहान भी अपने जमाने के एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने नॉर्थ जोन में गढ़वाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया है वर्तमान में वह एसआरटीसी कैंपस बादशाही थौल में खेल विभाग में कार्यरत हैं।
बातचीत में उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन का चयन उत्तराखंड की टीम में हुआ है साथ ही उन्होंने उन्होंने स्कूल के निर्देशक प्रकाश रतूड़ी प्रधानाचार्य श्रुति रतूड़ी का आभार व्यक्त किया साथ ही टिहरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन का भी धन्यवाद अदा किया बैहराल हर्षवर्धन चौहान की सफलता से टिहरी के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।