गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण, डोईवाला और गोपेश्वर में मनाया गया हरेला पर्व

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण, डोईवाला और गोपेश्वर में मनाया गया हरेला पर्व
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण/डोईवाला/ गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण, डोईवाला और गोपेश्वर में प्रकृति के संरक्षण को समर्पित लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पौधा रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला के निर्देशन में लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में पौधा रोपण किया गया। इसके तहत फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण करने के साथ ही इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, सभी कर्मचारी , छात्र संघ अध्यक्ष एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला में लोकपर्व हरेला के मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो अंजू अग्रवाल तथा संयुक्त निदेशक महोदय प्रो आनंद सिंह उनियाल मौजूद रहे।

इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा आम ,अमरूद, लीची, आँवला,काग़ज़ी नीबूँ , नीम के लगभग 50 फलदार वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम के पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक महोदया ने सभी प्राध्यापक वर्ग को संबोधित किया तथा शैक्षणिक सत्र को कैलेंडर के अनुसार पूरा करने की बधाई दी। साथ ही यूजीसी मानकानुसार नियमों का पालन करने की सलाह दी।

संयुक्त निदेशक प्रो आनंद सिंह उनियाल ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएँ दी। प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल ने स्वागत संबोधन में निदेशक महोदय तथा संयुक्त निदेशक महोदय का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डॉ बलूरी, डॉ संतोष वर्मा, डॉ अनिल कुमार , डॉ राकेश जोशी, डॉ नैथानी, डॉ सुजाता , डॉ वंदना गौर, डॉ पूनम पाण्डे ,डॉ पूरण सिंह खाती, डॉ, पल्लवी मिश्रा, डॉ किरण जोशी, डॉ संगीता रावत, डॉ वल्लरी कुकरेती,डॉ शशि बाला उनियाल, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ पूनम धसमाना, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ आशा रोंगाई डॉ अंजली वर्मा , डॉ सोनिया गंभीर आदि समस्त प्राध्यापक वर्ग और कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। ‎

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर रेंजर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

पौध रोपण के पश्चात स्वयं सेवियों द्वारा परिसर में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रोवर प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी ने कहा कि मानव व प्रकृति के बीच एक गहरा संबंध है जिसके प्रति संवेदनशील होने की आज अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ ललित तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *