ज्ञान मंथन मेला संपन्न, 39 अभिनव मॉडलों का प्रदर्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। आसरा ट्रस्ट के बैनर तले ज्ञान मंथन मेला संपन्न हो गया। इसमें देहरादून, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी जिलों के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 650 छात्र और शिक्षक शामिल हुए।
कायक्रम का शुभारभ शिक्षा विभाग के अपर निदेशक कुलदीप गैरोला और संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने किया। इस मौके पर दोनांे अतिथियों ने आसरा ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और छात्र/छात्राओं और शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में बनाए गए 39 अभिनव विज्ञान मॉडलों रहे। इन मॉडलों ने छात्रों की रचनात्मकता, ज्ञान और विज्ञान एवं नवाचार के प्रति उनकी उत्सुकता को प्रदर्शित किया। मॉडल और इसके काम करने के वैज्ञानिक सिद्धांतों के बारे में भी छात्र/छात्राओं ने बताया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़, भगवती प्रसाद मंडोली, आसरा की श्रीमती नीलू खन्ना, शरण बृजनाथ, श्रीमती अदिति कौर, श्रीमती फातिमा आदि मौजूद रहे।