टच योर सोल संस्था ने जीपीएस श्रीखोन में छात्रों को जूते वितरित किए
![टच योर सोल संस्था ने जीपीएस श्रीखोन में छात्रों को जूते वितरित किए टच योर सोल संस्था ने जीपीएस श्रीखोन में छात्रों को जूते वितरित किए](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/07/srikhon.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
खोलाचौंरी। शिक्षा समेत सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली टच योर सोल संस्था ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्रीखोन में छात्र/छात्राओं को जूते उपलब्ध कराए।
गुरूवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्रीखोन की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में टच योर सोल संस्था के एरिया कॉर्डिनेटर भानू प्रकाश बमराड़ा ने स्कूल में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को जूते उपलब्ध कराए।
इससे पूर्व संस्था स्कूल के छात्र/छात्राओं को ड्रेस, टी शर्ट, स्वेटर, टिफिद आदि वितरित कर सहयोग कर चुके हैं। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमी लक्ष्मी डोभाल ने संस्था का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर सहायक अध्यापिका सरिता कंडियाल, नीलम राणा, मंजू देवी, उषा देवी, कुसुमी देवी, पुष्पा देवी, भारती देवी, बबीता देवी आदि मौजूद थे।