देवप्रयाग की जिया में है उड़न परी बनने की क्षमता
लगातार दूसरे वर्ष सीएम उदीयमान खिलाड़ी योजना में रही प्रथम
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ की छात्रा
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। देवप्रयाग ब्लॉक के सुदूर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुर्न चिलपड़ की छात्रा जिया में उड़न परी (धावक) बनने की क्षमताएं हैं। बस अच्छी गाइडेंस और अवसर की जरूरत है।
जी हां, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ की छात्रा जिया का लगातार दूसरे साल मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है। गत वर्ष 08-09 आयु वर्ग में जिया ने टिहरी जिले में प्रथम स्थान पर रही थी। इसके लिए जिया को 1500 रूपये प्रतिमाह की सीएम उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति मिली।
गत दिनों नरेंद्रनगर में आयोजित ट्रायल में 09–10 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में जिया ने एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस तरह से जिया ने लगातार दूसरे साल सीएम उदीयमान खिलाड़ी योजना में स्वयं को साबित किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ की कक्षा पांच की छात्रा जिया में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उसमें उड़न परी (धावक) बनने की क्षमताएं हैं। अच्छी गाइडेंस और अवसर जिया को खेलों के क्षेत्र में बड़ा मुकाम दिला सकते हैं।
स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेश झल्डियाल और शिक्षक यशपाल सिंह जेठूड़ी की हौसलाफजाई से जिया ने जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकृष्ट किया है। जिया की उपलब्धि से क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है।