राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ में याद किए गए श्रीदेव सुमन
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ में टिहरी जनक्रांति के नायक अमर शहीद श्रीेदेव सुमन को उनके 80 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ के प्रधानाध्यापक रमेश झल्डियाल के नेतृत्व में गुरूवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत अमर बलिदान श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रृद्धा सुमन के साथ हुआ। इस मौके पर प्रधानाध्यापक झल्डियाल ने नन्हें छात्र/छात्राओं को टिहरी जनक्रंाति के नायक के बारे में जानकारी दी।
बताया कि कैसे उन्होंने 14 साल की आयु में समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस मौके पर स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया। स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने इसमें उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।