जीपीएस जामलाखाल की एक और उपलब्धि
स्कूल के छात्र आदित्य का चयन नवोदय विद्यालय के लिए
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जामलाखाल के छात्र आदित्य मेहरा का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय,संतूधार के लिए हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है।
जीपीएस जामलाखाल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा चौहान ने बताया कि विद्यालय के छात्र आदित्य मेहरा का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुआ है। बताया कि इससे पूर्व स्कूल के चार अन्य छात्र भी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए चुने जा चुके हैं।
विद्यालय की चार छात्राओं का चयन हिम ज्योति स्कूल, देहरादून के लिए हो चुका है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं के विभिन्न स्तरों पर अच्छे प्रदर्शन के लिए अभिभावक और क्षेत्र के लोगों ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
बहरहाल, आदित्य के नवोदय विद्यालय के लिए चुने जाने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा चौहान और सहायक अध्यापक हरेंद्र सिंह ने छात्र को शुभकामनाएं दी।