गवर्नमेंट मॉडल स्कूल ढालवाला के नन्हें छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत मालसी डियर पार्क का भ्रमण किया।
स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रयासों से शुक्रवार को स्कूल के छात्र/छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर देहरादून गए। यहां नन्हें बच्चों को मालसी डियर पार्क का भ्रमण कराया गया। यहां स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्र/छात्राओं ने वन्य जीव, वन आदि के महत्व के बारे में जानकारी दी।
यहां नन्हें बच्चों ने खूब इंज्वाय किया। शैक्षिक भ्रमण से लौटे बच्चों के चेहरों पर उत्साह देखते ही बनता था। इस शैक्षिक भ्रमण स्कूल के शिक्षक/शिक्षकाओं के साथ ही जन सहयोग से संभव हुआ। स्कूल के शिक्षक सचेंद्र चौहान इसके सूत्रधार बनें। उनके आग्रह पर चौहन टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक मेघ सिंह चौहान और जय सिंह रावत ने छात्र/छात्राओं के लिए परिवहन की व्यवस्था की।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने स्कूल की ओर से चौहन टूर एंड ट्रेवल्स का आभार प्रकट किया।
शैक्षिक भ्रमण में स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ ही एसएमसी की अध्यक्ष श्रीमती यशोदा उनियाल भी शामिल रही।