गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में आयकर कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर के वाणिज्य विभाग के बैनर तले आयकर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आयकर रिटर्न से लेकर इससे जुड़ी तमाम तकनीकी बातों की जानकारी दी गई।
शनिवार को कॉलेज के वाणिज्य विभाग में आयोजित कार्याशाला में डॉ नताशा के द्वारा वेतन का विवरण, आयकर में किन-किन मदों को सम्मिलित किया जाए, आयकर में से की जाने वाली कटौती आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डॉ राजपाल सिंह रावत के द्वारा आयकर विवरण कैसे भरा जाए इसकी हैंड्स ओंन ट्रेनिंग दी गई है। इसमें महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों की समस्याओं का समाधान किया गया।
कॉलेज के पिं्रसिपल प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा वर्तमान समय में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीएन कोटियाल ने सूचना दी यदि आप पर आयकर शून्य है तो भी आप आयकर रिटर्न दायर करें। इस कार्यशाला में प्रोफेसर आशुतोष शरण ने भी अपने अनुभव साझा किए।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय शिक्षक कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।