गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर संगोष्ठी
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग मंे करियर काउंसिलिंग समिति के बैनर तले स्किल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञों ने इसके महत्व से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया।
गुरूवार को कॉलेज सभागार में हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, जिलांसु के सहयोग से ष्स्कल एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कैलाश चंद्र मंजखोला ने प्रभावी संचार एवं व्यक्तित्व विकास के व्यावसायिक दुनिया में महत्व पर अपने विचार साझा किये।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वी. एन. खाली में कहा कि इस संगोष्ठी से लाभान्वित होकर छात्र-छात्राओं को भविष्य में बेहतर करियर बनाने में सहायता मिलेगी स कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने किया।
इस अवसर पर करियर काउंसलिंग सेल संयोजक डॉ कविता पाठक, डॉ शीतल देशवाल, डॉ मृगांक मलासी, डॉ चंद्रमोहन जन्स्वान, डॉ कीर्ति राम डंगवाल, डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ शालिनी सैनी, डॉ दिशा शर्मा, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ नेतराम, डॉ. हिना नौटियाल मौजूद रहे ।