गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर का दो दिवसीय बूट कैंप संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप संपन्न हो गया। कैंप में छात्र/छात्राओं ने स्वरोजगार पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।
बुधवार को दो दिवसीय बूट कैंप के दूसरे दिन की शुरूआत नोडल अधिकारी प्रो 0 पूजा कुकरेती ने की। उन्होंने छात्र/छात्राओं को स्वरोजगार के मॉडल प्रस्तुत करने और इससे जुड़े अवयवों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रजत शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नए विचारों के साथ अपने बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम में कॉलेज के 156 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 50 स्टार्ट-अप आइडिया छात्रों द्वारा तैयार किए गए एवम 12 छात्रों द्वारा अपने स्टार्ट-अप मॉडल को पेश किया गया। जिसमे देवांग रोहिला, रागिनी मौर्य, पूजा मौर्य ,प्रिंस,रोहित, अंकित जुगरान, राहुल शाह, रजत डिमरी, अमन सिंह, अंजली मिश्रा, अदिति सोलंकी ,अलका, तनिष्का, पार्थ, पूनम प्रमुख रहे।
छात्र छात्राओं ने स्थानीय उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने, आटे की धूप बत्ती बनाने, कप – केक,सेनेटरी पैड,ऑन लाइन ट्यूशन,जैविक उत्पाद, फूड ब्लॉग पर अपने अपने विचार दिए और पूंजी निवेश, टारगेट उपभोक्ता ,मार्केटिंग को लेकर अपनी रणनीति भी बताई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देवना जुयाल ने राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के तहत वित्तीय साक्षरता पर अपना व्याख्यान देकर छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने म्युचल फंड, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापार, गोल्ड बॉन्ड स्कीम, विभिन्न ऐप्स की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के समापन पर देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी प्रो 0पूजा कुकरेती ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0दक्षा जोशी, प्रो 0यतीश वशिष्ठ, डॉ0कविता काला, डॉ0अनिता चौहान, डॉ0 सरिता तिवारी,डॉ0प्रत्युषा ठाकुर,पूजा कोहली, डॉ0रेखा चमोली, डॉ0श्रुति चौकियाल ,छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी,उदित मौर्य उपस्थित रहे।