गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में दो दिवसीय बूट कैंप शुरू

देवभूमि उद्यमिता विकास योजना
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप शुरू हो गया।
मंगलवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने दो दिवसीय बूट कैंप का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना की महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो0 पूजा कुकरेती ने योजना की पृष्ठभूमि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आवाहन किया।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए उद्यमिता विशेषज्ञ सुमित कुमार ने देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अवसर की उपलब्धता,स्टार्ट अप के लिए नए विचारों को प्रोत्साहित करना,महाविद्यालय के छात्रों को कुशल प्रशिक्षण हेतु अन्य संस्थाओं के साथ एम0ओ0यू0 करना,नई शिक्षा नीति के अनुरूप छात्र-ंउचयछात्राओं को रोजगारपरक पाठ्यक्रम के लिए तैयार करना छात्रों को नवाचार और सृजन के लिए आगे लाना आदि।
इस मौके पर शिखर फूड प्रोडक्ट्स संस्था के संस्थापक एवं सफल उद्यमी एस0पी0 नौटियाल ने 12 वीं के बाद छात्र किस प्रकार अपने कैरियर को चुन सकते है ,इस पर मार्गदर्शन दिया। उन्होनें अपने शुरूआती सफर के बारें में बताया कि स्वरोजगार के लिए आज इतने प्लेटफॉर्म उपलब्ध है ।
सरकार इतना प्रोत्साहन दे रही है। हमारें समय में इतनी सुविधाएं नहीं थी। कड़े संघर्ष और इच्छा शक्ति से हमने ये लक्ष्य प्राप्त किया। उन्होंने स्वरोजगार के इच्छुक छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण के बाके में विस्तार से जानकारी दी।
स्थानीय उत्पादों को खरीद कर खाद्य सुरक्षा एवं संरक्षण किस प्रकार किया के बारे में बताया। देवभूमि उद्यमिता योजना की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी नोडल अधिकारी एवं रिसोर्स पर्सन प्रो0 मधु थपलियाल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पारम्परिक शिक्षा के साथ -ंसाथ भी अपना उद्यम लगा सकते है और अपने साथ ही दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हेै। महिलाओं को आर्थिक रूप् से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं उन्होंने उत्तराखण्ड की उच्च गुणवत्ता वाली हल्दी को पैदा कर रोजगार के रूप में अपनाने की पहल की।
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के असिस्टेण्ट प्रो. रजत शर्मा ने स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होनें देश के सफल उद्यमियों का उदाहरण देते हुए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होनें छात्रों को बिजनेस मॉडल बनाने का अभ्यास भी कराया, जिसके माध्यम से उन्होंने उद्योग को लगाने के लिए सर्वप्रथम नवाचार पर बल दिया।
इस मौके पर अवसर की उपलब्धता ,साझेदारी, उपभेक्ता के साथ संबंध , पूंजी निवेश , मार्केटिंग पर विस्तार से चर्चा की। मंच संचालन देवभूमि उद्यमिता योजना की महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो0 पूजा कुकरेती एवं डॉ0 अनीता चौहान द्वारा किया गया।
प्रो0 पूजा कुकरेती ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम के सदस्यों यथा डॉ0 कविता काला, डॉ0 डिम्पल भट्ट ,डॉ0 सरिता तिवारी,डॉ0 रेखा चमोली,डॉ0 सुमन गुसांई ,डॉ0 श्रुति चौकियाल, डॉ0 लीना रावत ,डॉ0 रश्मि नौटियाल का विशेष आभार जताया तथा छात्र संघ के उदित ,शंशाक सिंह ,आकृति,अध्यक्ष छात्र संघ आदित्य कण्डारी को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 यतीश वशिष्ठ,प्रो0 अरूण कुमार अग्रवाल,प्रो0 गिरीश डंगवाल आदि मौजूद रहे।