गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न

गृह विज्ञान संकाय का रहा दबदबा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में अंतर संकाय महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न हो गई। गृह विज्ञान संकाय ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर की अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बुधवार को समापन कार्यक्रम को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला के पिं्रसिपल प्रो० डी०पी० भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय प्रथम, गृहविज्ञान संकाय द्वितीय तथा कला संकाय तृतीय स्थान पर रहा। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाणिज्य संकाय की अमिषा पंवार , द्वितीय स्थान पर विज्ञान संकाय की साक्षी तथा तृतीय स्थान पर कला संकाय की सिमरन रही।
एकल गान में प्रथम स्थान पर गृह विज्ञान संकाय की शिवानी , द्वितीय स्थान पर कला संकाय की सिमरन तथा तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय कीअंजलि रही । नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कला संकाय, द्वितीय स्थान गृहविजान संकाय तथा तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय रहा। समूह गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गृह विज्ञान संकाय, द्वितीय स्थान विज्ञान संकाय तथा तृतीय स्थान वाणिज्य संकाय ने प्राप्त किया।
पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता में गृह विज्ञान प्रथम, कला संकाय द्वितीय व वाणिज्य संकाय तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि प्रो0 डी० पी० भट्ट ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में इस प्रकार के प्रतियोगितायें मुख्य भूमिका निभाती हैं। विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए संस्कृति और संस्कारों का समावेश जरूरी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्रो० ममता नैथानी ने कहा कि लोक संस्कारों की विरासत को बचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० वी०पी० अग्रवाल ने कहा कि अंतर संकाय प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं में उनकी प्रतिभा एवं कौशल प्रदर्शित करने हेतु एक मंच प्रदान करती हैं। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० महेंद्र सिंह पंवार ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
निर्णायक के भूमिका डॉ०मंजू भण्डारी, श्रीमती दीपमाला तथा श्रीमती मृणाल लिंगवाल ने निभाई । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, प्रो० महेन्द्र सिंह परमार , डॉ० पूजा कुकरेती , प्रो० जी०सी० डंगवाल, डॉ० अनीता चौहान ,डॉ० धर्मेन्द्र राठौर, डॉ0 कविता काला , डॉ डिम्पल भट्ट, डॉ०सरिता तिवारी, डॉ० सुमन गुसाई, डॉ रामचंद्र नेगी, डॉ०योगेश नैनवाल, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ दिवाकर बेबनी, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ०नरेश चौहान, डॉ श्रुति चौकियाल, डॉ० मनीष सांगवान, कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनीता चौहान ने किया।