गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर और डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान
![गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर और डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर और डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/11/lakshar.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शनिवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके माध्यम से प्लास्टिक से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी स्वयंसेवियों ने घरों इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को एक बोतल में में एकत्रित करने का भी संकल्प लिया जिससे प्लास्टिक कचरा चारों ओर न फैले।
महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए भी कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया ने समाज और देश के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वयं सेवकों की भूमिका को लेकर व्यापक चर्चा की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सूत्र वाक्य मैं नहीं बल्कि आप का अर्थ स्पष्ट करते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों को यह संदेश दिया कि वह समाज तथा लोगों का जीवन बेहतर बनाने में वे किस प्रकार सहयोग प्रदान कर सकते हैं ।इसके लिए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण ,देश प्रेम, सामाजिक समरसता तथा शिक्षा के प्रसार इत्यादि कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।
मरगूबपुर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में प्रिंसिपल प्रो रीता सचान द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अल्मोड़ा के मरचूला में हुई वाहन दुर्घटना के हताहतों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। और इस स्थापना दिवस को मानव सेवा के रूप में मनाने हेतु सभी से आग्रह किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में डा. शिखा शर्मा ,सहायक प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी रेड क्रास सोसायटी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को रेड क्रॉस सोसायटी के आधार भूत सिद्धांतों, निष्पक्षता, मानवता, धर्मनिरपेक्षता से परिचित कराया एवं ष्मानव सेवाष् हेतु समाज में सकारात्मक सहयोग हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर,रेड क्रॉस सोसायटी के संयोजक डा.मुकेश कुमार गुप्ता, डा.अनिल कटियार सहायक प्राध्यापक हिन्दी डा.अनिल कुमार , सहायक प्राध्यापक इतिहास डा.कविता ,सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, अमित कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान , श्रीमती पूनम सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, अब्दुल रहमान, विजय सिंह नेगी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।