गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक सुरक्षित परिसर
यौन उत्पीड़न निवारण जागरूकता विषय पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हर दृष्टि से सुरक्षित परिसर है।जागरूकता के माध्यम से इसे और सुरक्षित और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
ये कहना है कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वीएन खाली का। प्रो. खाली कॉलेज की यौन उत्पीड़न निवारण समिति के बैनर तले सुरक्षित परिसरः यौन उत्पीड़न निवारण जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हर दृष्टि से सुरक्षित परिसर है। उन्होंने यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित परिसर के निर्माण के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में आमंत्रित श्रीमती सीता देवी कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का यौन उत्पीड़न सहन नहीं करना चाहिए व अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। डॉ. कविता पाठक ने छात्र-छात्राओं को यौन उत्पीड़न के विभिन्न पहलुओं, रोकथाम व कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ हिना नौटियाल, डॉ स्वाति सुंदरियाल, डॉ नेहा तिवारी व डॉ शालिनी, डॉ. दिशा, डॉ. सीमा पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।