गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में छात्र/छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने इससे जुड़ी तमाम तथ्यपरक जानकारियां साझा की।
सोमवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग के एंटी ड्रग्स सेल के बैनर तले भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उददेश्य छात्र/छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ रवीन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं तथा विशेष कर नई पीढ़ी में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।
कहा कि ये नई पीढ़ी और समाज दोनों के लिए घातक एवं नुकसानदायक है। यिुवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से भली भांति अवगत होने की आवश्यकता है जिससे कि वें स्वयं एवं अपने आने वाली पीढ़ी को नशे के सेवन से बचा सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी.एन. खाली ने अपने भाषा में, छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दीं तथा साथ में छात्रों को नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. चंद्र मोहन जनस्वांण, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ एम.एस. कंडारी, डॉ नरेंद्र पंघाल इत्यादि मौजूद थे।