प्रो. प्रीति कुमारी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जोशीमठ की नई प्रिंसिपल
बेहतर शिक्षण और कॉलेज के विकास को बताया प्राथमिकता
तीर्थ चेतना न्यूज
जोशीमठ। प्रो. प्रीति कुमारी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जोशीमठ की नई प्रिंसिपल होंगी। उन्होंने कार्यभार संभालते हुए कॉलेज में बेहतर शिक्षण और कॉलेज के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान रही प्रो. प्रीति कुमार के पास शिक्षण और प्रशासन का अच्छा अनुभव है। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, हरिद्वार आदि कॉलेजों में प्रिंसिपल का पद संभाल चुकी है।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गोपेश्वर से राजकीय सेवा शुरू करने वाली प्रो. प्रीति कुमार की गिनती अनुशासन प्रिय प्राध्यापक की रही है। बहरहाल, मंगलवार को उन्होंने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जोशीमठ का पिं्रसिपल पद संभाल लिया है।
कॉलेज के प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उनका स्वागत किया। सभी से सामान्य परिचय के बाद उन्होंने कॉलेज के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई। कहा कि कॉलेज का विकास और बेेहतर शिक्षण पर फोकस किया जाएगा। टीम वर्क से कॉलेज की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा।
इससे पूर्व उन्होंने कॉलेज के प्रशासनिक कार्यालय, पुस्तकालय और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।